गुरुवार 15 जनवरी 2026 - 17:03
इमाम मूसा काज़िम (अ) के शहादत दिवस पर मासूमा क़ुम (स) के सेवको का जुलूस ए अज़ा + फ़ोटो

हौज़ा / करीमा ए अहले बैत हज़रत मासूमा (स) के सेवको की ओर से इमाम मूसा काज़िम (अ) के शहादत दिवस पर जुलूस ए अज़ा आयोजित हुआ।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, करीमा ए अहलेबैत हज़रत मासूमा क़ुम (स) के सेवको की ओर से इमाम मूसा काज़िम (अ) की शहादत दिवस पर जुलूस ए अज़ा का आयोजन किया गया।

यह जुलूस मस्जिदे इमाम हसन असकरी (अ) से शुरू होकर हज़रत मासूमा (स) की दरगाह पर मसाप्त हुआ।

इस जुलूस मे ईरान के प्रसिद्ध नौहा खान हसन शालीबाफ़ ने अपनी सुरीली आवाज़ मे नौहा खानी की और मासूमा क़ुम (स) के सभी सेवको की सेवा मे उनके पिता की शहादत का पुर्सा पेश किया।  

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha